'आतंकी' प्रोफेसर के मारे जाने के खिलाफ कश्मीर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद रफी भट के समर्थन में आए स्टूडेट्स अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे। भट समाजशास्त्र विभाग में एक संविदा शिक्षक था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'आतंकी' प्रोफेसर के मारे जाने के खिलाफ कश्मीर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

कश्मीर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करते छात्र

कश्मीर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर के मारे जाने के विरोध में बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हालांकि, कुछ छात्र परिसर के अंदर इकट्ठा होकर नारे लगाने लगे।

Advertisment

असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद रफी भट के समर्थन में आए स्टूडेट्स ने अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे। भट समाजशास्त्र विभाग में एक संविदा शिक्षक था।

भट बडिगाम गांव में रविवार को हिजबुल कमांडर सद्दाम पद्दार समेत चार अन्य आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारा गया था। दक्षिणी कश्मीर में उसी दिन सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में छह नागरिक भी मारे गए।

ये भी पढ़ें: सिलसिलेवार धमाके से दहला काबुल, 20 मिनट के भीतर तीन विस्फोट

Source : IANS

Kashmir University
      
Advertisment