/newsnation/media/post_attachments/images/jammu-kashmirjkpolice-16.png)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहां की पुलिस ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों को आतंकवादियों के संबंध पाकिस्तान है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास पिस्तौल, हथियार समेत गोला बारूद बरामद किए हैं. पुलिस इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
J&K Police: Two terrorists that carried out an attack on a police post in Chanpora, Srinagar last Friday, arrested in Wathora, Budgam. pic.twitter.com/58QHZZjJZO
— ANI (@ANI) April 28, 2019
पिछले दिनों श्रीनगर (Srinagar) के चनापोरा पुलिस पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया था. श्रीनगर की पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बडगाम में चतरा के वाथुरा इलाके से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इन दोनों आतंकवादियों ने ही श्रीनगर के चनापोरा पुलिस पोस्ट पर हमला किया था. इनमें से एक आतंकवादी की पहचान मुश्ताक अहमद राथर निवासी वाठुर के रूप में हुई है.
Source : News Nation Bureau