/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/89-srinagarNew.jpg)
श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी (फाइल फोटो- PTI)
श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। श्रीनगर सीट पर रविवार को उप-चुनाव के तहत हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा भड़क उठी थी और भीड़ ने 100 के करीब मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ की थी।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने 38 मतदान केंद्रों पर चुनाव रद्द कर दिया था। जिसके लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। जारी उप चुनाव में दोपहर 12 बजे तक बेहद निराशाजनक 1.4 फीसदी मतदान हुआ है।
J&K: 1.4% polling till 12 noon in Budgam where re-polling is taking place at 38 voting stations
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
मतदान को लेकर लोगों में कोई खास उत्साह दिखाई नहीं दे रहा। शुरुआती दौर में बहुत ही कम मतदाता मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
रविवार को हिंसा के चलते मतदान बुरी तरह प्रभावित हुआ था और सिर्फ सात फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनावी हिंसा के दौरान पुलिस की गोलीबारी में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।
घाटी में फिर से पनपी हिंसा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अनंतनाग संसदीय सीट पर बुधवार को होने वाले मतदान को भी स्थगित कर दिया है। अब अनंतनाग सीट पर 25 मई को मतदान होगा।
इस सीट पर मुख्य मुकाबला विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नाजिर अहमद खान के बीच है। जबकि यहां कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।
और पढ़ें: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब
पिछले साल विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता पर किए गए कथित जुर्म के विरोध में पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह सीट रिक्त हो गई थी।
और पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला ने भारत को चेताया, पाकिस्तान से बात करो वरना कश्मीर हाथ से निकल जाएगा
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट IANS से भी)
HIGHLIGHTS
- श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
- चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं, पिछले दिनों इस सीट पर मात्र 7 % वोटिंग हुई थी
- रविवार को श्रीनगर में व्यापक हिंसा हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी
Source : News Nation Bureau