/newsnation/media/media_files/2024/10/26/OPz3I8vugWGjyeI2vwcs.jpg)
jammu kashmir security
कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर हुई टारगेट किलिंग के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों और प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस विभिन्न निर्माण स्थलों पर जाकर वहां के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों से मुलाकात कर रही है और उन्हें अपने इलाके में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सेंटनर ने फिर मचाया आतंक, शर्मसार हुई टीम इंडिया, पुणे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता
सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा का पुनरावलोकन कर रहीं
इस समय जम्मू-कश्मीर में कई बड़े निर्माण और सामरिक परियोजनाएं चल रही हैं. जिनमें कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे, जलविद्युत परियोजनाएं, सुरंगें और पुल शामिल हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं. इन सभी परियोजनाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी मजदूर काम कर रहे हैं. अधिकांश प्रोजेक्ट्स में कार्यरत कंपनियों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है, लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियां इन प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा का पुनरावलोकन कर रही हैं.
संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर नए नाके लगाए हैं
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह ने पहले ही पुलिस को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और निर्माण स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद, पुलिस ने परियोजनाओं के आसपास कई संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर नए नाके लगाए हैं. इसके अतिरिक्त, CISF और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी इन निर्माण स्थलों पर तैनात करने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल, गगनगीर हमले के बाद से मजदूर सहमे हुए हैं, लेकिन निर्माण कार्य बिना रुके जारी है.