logo-image

Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में मुठभेड़, अफसर समेत 4 जवान शहीद; 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जनपद के माछिल सेक्टर में एलओसी (LOC) के पास चल रही मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत तीन जवान शहीद हो गए हैं.

Updated on: 08 Nov 2020, 04:00 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जनपद के माछिल सेक्टर में एलओसी (LOC) के पास चल रही मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत तीन जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में बीएसएफ का एक जवान भी शामिल है. इस दौरान भारतीय जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. सेना के तीन जवान और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं. असल में शनिवार की रात में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास हुआ था. जैसे ही भारतीय सेना को घुसपैठ की सूचना मिली तो उसने आतंकियों के खिलाफ ऑफरेशन शुरू कर दिया. इस ऑपरेशन में तीन घुसपैठिए ढेर हो गए हैं. हालांकि, सेना ने सर्च आपरेशन में दो आतंकियों को शव बरामद कर लिया है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान कांस्टेबल सुदीप सरकार ने अपनी जान गंवा दी. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में भारतीय सेना भी शामिल है. हालांकि, आतंकवादियों के खिलाफ अब भी संयुक्त अभियान जारी है.