लेह में छुट्टियां मनाने गए 6 पर्य़टक गंभीर रूप से बीमार, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया आर्मी हॉस्पिटल

लेह में 6 पर्य़टक गंभीर रूप से बीमार, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया आर्मी हॉस्पिटल

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
लेह में छुट्टियां मनाने गए 6 पर्य़टक गंभीर रूप से बीमार, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया आर्मी हॉस्पिटल

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

लेह में मंगलवार को 6 पर्यटक गंभीर रूप से बीमार हो गए. पर्यटक घूमने और छुट्टियां मनाने के लिए लेह आए थे. बीमार पर्यटक ठंड की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से बीमार हो गए. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कतें होने लगी हैं. सभी बीमार पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. डॉक्टर उनलोगों का उपचार कर रहे हैं. वे हाई एल्टीट्यूड पल्मोनरी ओडेमा (HAPO) से ग्रसित हो गए हैं. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Leh Army hospital injured helicopter
      
Advertisment