Operation All Out: जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 आतंकी ढेर

अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से भी अभी कुछ नहीं कहा गया है. मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत उल हिंद के बताए जा रहे हैं.

अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से भी अभी कुछ नहीं कहा गया है. मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत उल हिंद के बताए जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Operation All Out: जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 आतंकी ढेर

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सेना को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. वहां सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर चेक आर्मपोरा क्षेत्र में चल रहा था. अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. बताया जा रहा है कि चेक आर्मपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन की रणनीति बनाई. पहले तो सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में कांबिंग की और आतंकवादियों की तलाश में जुट गए. इस बीच आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत उल हिंद के बताए जा रहे हैं. मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद और भारी संख्‍या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

Advertisment

मारे गए आतंकियों की पहचान सोलिया अखून निवासी आर्मपोरा त्राल, फैसल निवासी अमलर, नदीम सोफी निवासी बतागुंड त्राल, रसिक मीर निवासी डडसारा त्राल के रूप में की गई है. मारे गए ये सभी आतंकी जाकिर मूसा ग्रुप के बताए जा रहे हैं.

कश्‍मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया, एक ऑपरेशन में 6 आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों की शिनाख्‍त की जा रही है. नागरिकों के सहयोग के लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं. यह बहुत ही क्‍लीन ऑपरेशन था. इससे पहले पुलवामा में ही पिछले शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे. एक जवान भी शहीद हो गया था. मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक जहूर अहमद ठोकर ने आतंकवादी बनने के लिए सेना छोड़ दी थी और वह सेना के लिए मुसीबत बनता जा रहा था. 

मुठभेड़ के तुरंत बाद कई प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई, जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की और पेलेट्स दागे. संघर्ष के दौरान गोलीबारी में घायल हुए दो युवक आमिर अहमद और आबिद हुसैन को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि 5 अन्य घायल प्रदर्शनकारियों -सुहैल अहमद, शाहबाज लियाकत डार, तौसेफ अहमद, मुर्तजा बशीर की बाद में मौत हो गई थी.

Jammu and Kashmir Militants been Killed in an encounter Chek-Arampora
Advertisment