New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/03/28-xzcp.jpg)
अमरनाथ यात्रा (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बलटाल और पहलगाम में भूस्खलन के बाद पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अमरनाथ यात्रा (ANI)
बलटाल और पहलगाम में भूस्खलन के बाद पांच अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बटलाल पार्किंग में अचानक बढ़ आ जाने के कारण श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरा की स्थिति बन गई थी। आधार शिविर में लोग सुरक्षित है।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बाद की जानकारी ट्विटर पर दी।
A minor flash flood at Baltal car parking. Men & machinery on job for dredging and creating additional flood channels. Camp area absolutely safe. Irrigation & Flood control Deptt machinery alert. Small vehicles being shifted to Truck yard at Sonmarg.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 3, 2018
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थितियां बनी हुई है। भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है।
बता दें कि अब तक 36,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं। यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बालटाल और पहलगाम मार्गो पर बदली छाए रहने का अनुमान जताया है और साथ ही हल्की बारिश के भी आसार हैं।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: फिर 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 6 के पार
Source : News Nation Bureau