कुछ इस अंदाज में मनाया सेना प्रमुख विपिन रावत ने अपने नए साल का पहला दिन

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि जनरल रावत सैनिकों ने बातचीत की और नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में सुरक्षा हालात की समीक्षा की.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कुछ इस अंदाज में मनाया सेना प्रमुख विपिन रावत ने अपने नए साल का पहला दिन

जनरल बिपिन रावत ने नए साल का पहला दिन कश्मीर घाटी में सैनिकों संग बिताया.

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को यहां पहुंचे और उन्होंने नए साल का पहला दिन कश्मीर घाटी में सैनिकों संग बिताया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि जनरल रावत सैनिकों ने बातचीत की और नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में सुरक्षा हालात की समीक्षा की. कालिया ने कहा, "उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट के साथ सेना प्रमुख ने सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की और उन्हें घुसपैठ रोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी गई."

Advertisment

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान को भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, सर्जिकल स्‍ट्राइक पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, "सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर चुस्त चौकसी और सतर्कता तथा सैनिकों के उच्च हौसले की प्रशंसा की और उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित किया."

सेना प्रमुख ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और घाटी के आंतरिक सुरक्षा हालात पर चर्चा की.

Source : News Nation Bureau

General Bipin Rawat Kashmir valley General Rawat indian-army
      
Advertisment