/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/21/baramulla-99.jpg)
बारामूला एनकाउंटर( Photo Credit : News Nation)
जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इसमें दो लश्कर के आतंकी और तीन स्थानीय दहशतगर्द हैं. मारे गए लश्कर का कमांडर यूसफ कांतरू भी शामिल है. यूसफ के अलावा फैजल, हिलाल, उस्मान, फैजान को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इससे पहले आईजीपी कश्मीर ने बताया था कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था. उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बताया था.
यह भी पढ़ें : UP में Yogi Sarkar देगी साधु-संत, पुरोहितों और पुजारियों को Salary
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि यह मुठभेड़ मालवा इलाके में चल रही थी. यहां शुरुआत में ही तीन सैनिकों को चोट आ गई. हालांकि बाद में ऑपरेशन में तेजी आई और फिर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एक अकेले एनकाउंटर में पांच आतंकियों को मार गिराया गया.
Jammu and Kashmir: Lashkar-e-Taiba commander Yousuf Kantroo killed in Baramulla gunfight
— scroll.in (@scroll_in) April 21, 2022
He was allegedly involved in the recent killings in Budgam district, the police said.https://t.co/MMrjoVWRKK
पिछले कुछ दिनों से लगातार घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों को बीच ऐसे ही मुठभेड़ का दौर जारी है. आतंकियों द्वारा एक तय रणनीति के तहत टारगेट किलिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है. कभी सरपंच को निशाना बना रहे हैं तो कभी कश्मीर में रह रहे बाहरी लोगों पर हमला हो रहा है.