Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली सफलता, अनंतनाग में आतंकी ठिकाने को किया नष्ट, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया. जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया. जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Security 24 March

सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में आतंकी ठिकाने को किया नष्ट Photograph: (ANI)

Jammu Kashmir News: आतंकवादी लगातार जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश चर रहे हैं लेकिन घाटी में तैनात सुरक्षा बल उनकी हर साजिश को नाकाम कर रहे हैं. सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने एक ऐसी ही आतंकी साजिश का भंडाफोड किया और उसे नाकाम कर दिया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सूंगलान के जंगल में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया. जहां से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है.

Advertisment

रविवार को हीरानगर इलाके में हुई थी मुठभेड़

इससे पहले रविवार को भारत-पाक सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में  एक बच्ची को गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गई. देर रात सुरक्षा बलों ने गोलीबारी रोक दी. लेकिन इलाके को घेर कर रखा. उसके बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह इस इलाके में फिर से कार्रवाई शुरू की और कुछ आतंकियों को घेर लिया. सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

लकड़ियां लेने गए दंपति ने देखे थे आतंकी

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे सन्याल के ढोलका से सटे जंगली इलाके में दंपति लकड़ियां लेने गया था. उन्हीं ने सबसे पहले आतंकियों को देखा था. आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भाग आए. इसकी सूचना उन्होंने सुरकक्षा बलों को दी.

उसके बाद एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा बलों की घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं. इस ऑपरेशन को सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. इस दौरान पूरे इलाके को ब्लैकआउट कर दिया गया. इसके बाद शाम करीब छह बजे गोलीबारी रुक गई.

पुंछ में भी दिखे संदिग्ध

उधर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में भी रविवार को कुछ संदिग्ध देखे गए.  इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से दरा, सांगला, डन्ना और शाहसतार के जंगलों के साथ नदी, नालों और खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके साथ ही मेंढर के गुरसाई, मूरी, पठानातीर, छुंगा के इलाकों में भी छानबीन की गई. हालांकि सुरक्षा बलों ने इसे रुटीन सर्च अभियान का हिस्सा बताया.

security forces Terrorist Jammu Kashmir News jammu-kashmir
Advertisment