जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को सद्भावना संदेश के तहत वापस भेज दिया. एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले के बोई गांव निवासी मोहम्मद अशरफ (60) को बीएसएफ के जवानों ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में उस समय हिरासत में ले लिया था जब वह सीमा पार कर भारत में आने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बताया कि सद्भावना संदेश तथा सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ ने उसे पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस भारत भेजा
Source : News Nation Bureau