कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान रोडशो नहीं होंगे : पुलिस

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद ही कहीं जाएं

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद ही कहीं जाएं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान रोडशो नहीं होंगे : पुलिस

जम्मू कश्मीर पुलिस (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई रोड शो आयोजित न करें और जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद ही कहीं जाएं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "परामर्श में लोकसभा उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के बाद ही विभिन्न जिलों में जाएं." एक सूत्र ने कहा, "जिले में सार्वजनिक सभा का स्थल डीएम और एसएसपी से परामर्श करने के बाद ही तय किया जाए."

Advertisment

ये भी पढ़ें - जम्मू एवं कश्मीर : पुलिस ने किश्तवाड़ जिले के 7 वांछित आतंकियों के पोस्टर किए जारी

सूत्र ने कहा कि एक लिखित विस्तृत परामर्श सभी उम्मीदवारों और राज्य में उनकी पार्टियों के प्रमुखों को जारी किया गया है. सूत्रों ने कहा कि परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा कारणों से किसी रोडशो की तो अनुमति नहीं होगी, लेकिन जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद निर्धारित स्थानों पर सार्वजनिक सभा की अनुमति होगी.

Source : IANS

road-show jammu kashmir police lok sabha election jammu & kashmir lok sabha election 2019
Advertisment