3 साल बाद कश्मीर में लौटी रौनक, जनवरी तक के लिए होटल-हाउसबोट बुक

पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर के पर्यटन में गिरावट दर्ज होने के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के स्थल और वहां उपलब्ध सुविधाओं का खूब प्रचार किया.

पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर के पर्यटन में गिरावट दर्ज होने के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के स्थल और वहां उपलब्ध सुविधाओं का खूब प्रचार किया.

author-image
Pradeep Singh
New Update
kashmir 1

कश्मीर में पर्यटक( Photo Credit : news nation)

सर्दी की शुरुआत के साथ कश्मीर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. 3 साल के बाद कश्मीर में सर्दी का यह मौसम  पर्यटन के लिए मुफीद लग रहा है. पर्यटन के शुरुआती सीजन में ही  कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में  हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर के पर्यटन में गिरावट दर्ज होने के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के स्थल और वहां उपलब्ध सुविधाओं का खूब प्रचार किया. अब जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं.

Advertisment

publive-image

पर्यटन अधिकारियों के मुताबिक जनवरी अंत तक के लिए होटल और हाउसबोट बुक हो चुके हैं, जो 3 साल बाद हुआ है. पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों  को उम्मीद है कि आने वाली सर्दी पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए बहुत जरूरी राहत लेकर आएगी क्योंकि लंबे समय के बाद वे एक जाम भरे मौसम की उम्मीद कर रहे हैं.

publive-image

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि तीन साल तक घाटी का पर्यटन उद्योग बुरे दौर से गुजरा. अब ठंड के शुरुआत में तेज ठंड की आहट ने पर्यटकों को कश्मीर की तरफ एक बार पिर आकर्षित किया है. पर्यटन कश्मीर सरकार औऱ जनता के आय का प्रमुख स्रोत है. ऐसे में घाटी में पर्यटकों की आहट से ही वहां का हर कोई खुश नजर आ रहा है.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment