/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/22/89-grenae.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है।
बताया जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक गुलाम नबी भट्ट के त्राल स्थित घर पर ये हमला हुआ है। हालांकि मामले की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है।
सीआरपीएफ ने बताया है कि 180 बटालियन के 1 जवान को पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर घर पर तैनात किया गया है।
इस हमले में सीआरपीएफ के एक एएसआई भी घायल हुआ है, जिसके बांए हाथ में चोट आई है। इसके अलावा अब तक किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
Terrorists threw a grenade at the residence of Ex MLA Gulam Nabi Bhatt (NC) in Pulwama's Tral in Jammu and Kashmir: CRPF
— ANI (@ANI) October 22, 2017
रविवार को त्राल के ही सीर गांव में आतंकवादियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना में दूसरी महिला घायल हो गई थी।
इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इससे पहले रविवार को ही पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया।
और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
HIGHLIGHTS
- रविवार को त्राल के ही सीर गांव में आतंकवादियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी
- सीआरपीएफ ने बताया है कि 180 बटालियन के 1 जवान को पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर घर पर तैनात किया गया है
Source : News Nation Bureau