महबूबा मुफ्ती एक बार फिर इमरान खान के समर्थन में उतरीं, कहा- पाक पीएम को मिलना चाहिए एक और मौका

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में पद संभाला है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में पद संभाला है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महबूबा मुफ्ती एक बार फिर इमरान खान के समर्थन में उतरीं, कहा- पाक पीएम को मिलना चाहिए एक और मौका

महबूबा मुफ्ती और इमरान खान (पाकिस्तान)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. मंगलवार को इमरान खान ने अपने देश को संबोधित किया और काफी कुछ कहा. पाकिस्तान के पीएम के संबोधन को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में पद संभाला है.

Advertisment

महबूबा ने कहा, 'सहमत नहीं हूं! पाकिस्तान को पठानकोट का डोजियर दिया गया था, लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. समय आ गया है आगे बढ़ने और बात करने का. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में पद संभाला है. बेशक चुनावों की तुलना में युद्ध संबंधी बयानबाजी अधिक हो रही है.'

बता दें कि पाक के पीएम इमरान खान ने मंगलवार (19 फरवरी) को कहा कि बिना किसी सबूत के पाकिस्‍तान पर आरोप लगाना गलत है, पाकिस्‍तान को सबसे अधिक दहशतगर्दी से नुकसान हुआ है, 70 हजार पाकिस्‍तानी आतंकवाद के शिकार हुए हैं.पाकिस्‍तान का पुलवामा की घटना में कोई हाथ नहीं है. आखिर इससे हमें क्‍या फायदा मिलने वाला है. हर बार कश्‍मीर में किसी तरह की गुस्‍ताखियों को पाकिस्‍तान के मत्‍थे मढ़ देना गलत है.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के बाद TMC सांसद ने भी की मांग, देश को बुलेट ट्रेन की नहीं जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत

इमरान ने कहा, यदि आपके पास किसी पाकिस्तानी की संलिप्तता के बारे में ऐसी कोई खुफिया जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, तो वह जानकारी हमें दीजिए. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे. हम ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि हम दबाव में हैं, बल्कि हम इसलिए ऐसा करेंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय मीडिया के माध्यम से सुन और देख रहा हूं कि नेता पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहे हैं. यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं बल्कि जवाब देंगे.

Source : News Nation Bureau

imran-khan pulwama terror attack Pak PM Imran Khan pdb chief mehbooba mufti
      
Advertisment