मोदी बंदूक के बल पर कश्मीरियों का दिल नहीं जीत सकते : गुलाम नबी आजाद

बोले गुलाम नबी आजाद 2014 में कश्मीर की स्थिति अच्छी हो गई थी, लेकिन आज 1990-91 वाली स्थिति हो गई है

बोले गुलाम नबी आजाद 2014 में कश्मीर की स्थिति अच्छी हो गई थी, लेकिन आज 1990-91 वाली स्थिति हो गई है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मोदी बंदूक के बल पर कश्मीरियों का दिल नहीं जीत सकते : गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंदूकों से कश्मीरियों का दिल नहीं जीत सकते.यहां के उत्तरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा मोदी बंदूक के साथ कश्मीरियों के दिलों को जीतना चाहते हैं. कोई भी बंदूक के दम पर दिल नहीं जीत सकता. जर्मनी में एक था जिसने बंदूकों का प्रयोग किया था, लेकिन उसने खुद को मार कर अपना अंत कर लिया. आजाद ने पूछा, "क्या वजह है कि जम्मू एवं कश्मीर में जो स्थिति 2014 में अच्छी हो गई थी वह दोबारा 1990-91 जैसी हो गई. उन्होंने कहा, "अगर कोई इसके लिए जिम्मेदार है, तो वह इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - सियासत का एक्सप्रेस वे : जानें किसकी गाड़ी भरेगी फर्राटा इस लोकसभा चुनाव में

आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षाबलों का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन्हें सलाम करता हूं जिन्होंने अपनी जिंदगी कुर्बान की है, लेकिन कुछ लोग हैं जिन्होंने अपने प्रमोशन और पैसे के लिए निहत्थे लोगों को मारा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी 'एक बड़े नेता थे, जो कि लोगों के नेता थे', लेकिन मोदी 'टेलीविजन के नेता हैं.

Source : IANS

jammu-kashmir congress Ghulam nabi Azad kashmir Terrorist PM Narendra Modi
Advertisment