जैश ए मोहम्मद के दो शीर्ष कमांडर भारतीय सेना की कार्रवाई में हुए ढेर. यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए NewsState.com के साथ...
Advertisment
Post Pulwama terror attack, top JeM commanders eliminated in targeted action by India
देश के कई रेलबे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले इसी माह में भारतीय रेलवे को एक धमकी भरा पत्र मिला था. बताया गया कि फ़िरोज़पुर डिविजनल रेलवे मैनेजर को जैश-ए-मोहमद की ओर से एक पत्र मिला था, जिसमें कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पत्र में कहा गया 13 और 16 मई को फ़िरोज़पुर, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर और बरनाला के रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र हिंदी में लिखा गया था. पत्र भेजने वाले का नाम नहीं लिखा था, लेकिन उस पर जैश-ए-मोहमद और मैसुर अहमद एरिया कमांडर जम्मू-कश्मीर सिंध पाकिस्तान लिखा था.