जम्मू में राइफल छीनने वाली घटना में शामिल तीन बदमाशों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस.डी. सिंह जामवाल ने रविवार को यहां आईएएनएस को बताया, "हमने कल (शनिवार) राइफल छीनने वाली घटना में कश्मीर घाटी के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।"
जामवाल ने कहा, 'तीसरा व्यक्ति अब भी चोरी किए गए हथियार के साथ फरार है, लेकिन हम उसे जल्द पकड़ लेंगे।' हालांकि, अधिकारी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह घटना घाटी में आतंकवाद से जुड़ी है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि तीन लोगों ने शनिवार को तावी पुल के पास पुलिस मुहम्मद हनीफ से एके -47 राइफल छीन ली थी। हनीफ मौलाना देहलवी की व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) के तौर पर तैनात किया गया था। वह एक धार्मिक संगठन अंजुमन-ए-मिन्हाज-ए-रसूल के अध्यक्ष हैं।
J&K: Two terrorists snatched AK-47 rifle from a Policeman in Jammu. Policeman injured, one terrorist arrested, other with rifle fled pic.twitter.com/No6XWeN6Ba
— ANI (@ANI_news) March 26, 2017
Jammu Policeman rifle snatched #UPDATE: One more person has been arrested on basis of the statement of the terrorist in custody
— ANI (@ANI_news) March 26, 2017
पुलिसकर्मी मौलाना देहलवी को राज्य गेस्ट हाउस में छोड़ने के बाद, जिला पुलिस लाइनों से लौट रहे थे तभी यह हमला हुआ और उनकी एके -47 छीन ली गई।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम ज़िले में सीआरपीएफ कैंप पर संदिग्ध आतंकवादियों का हमला
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us