Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में दर्दनाक हादसा, ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे, दो की मौत, सामने आया वीडियो
क्या रात में आप भी कपड़े पहनकर सोते हैं, तो यहां जानिए क्या है सोने का सही तरीका
देश के इस गांव में नहीं होती हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या है इसके पीछेच का रहस्य
Bharat Bandh LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में नहीं दिखा असर, भारतीय मजदूर संघ ने कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित है
लाल निशान में खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बाजार टैरिफ को लेकर स्पष्टता का कर रहा इंतजार
मानसून में पाचन की समस्या? रामबाण हैं ये पांच योगासन
महादेव का एक ऐसा ज्योतिर्लिंग जिसकी कथा रामायण काल से है जुड़ी, पूजा करने से भक्त पाप और बुरे कर्मों से हो जाता है मुक्त
‘तन्वी द ग्रेट’ को सेना अधिकारियों से मिली सराहना तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- 'आपके शब्द अनमोल हैं'
आलिया भट्ट की एक्स मैनजेर गिरफ्तार, एक्ट्रेस से लाखों की धोखाधड़ी करने का लगा आरोप

कश्मीरी पंडितों की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों का गुस्सा फूटा, गोली का जवाब गोली से देने की मांग की

कश्मीरी पंडितो की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों का गुस्सा सड़को पर उतर आया है... जम्मू में शिव सेना डोगरा फ्रंट ने सरकार से गोली का बदला गोली से लेने की बात कही है।

कश्मीरी पंडितो की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों का गुस्सा सड़को पर उतर आया है... जम्मू में शिव सेना डोगरा फ्रंट ने सरकार से गोली का बदला गोली से लेने की बात कही है।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
killing of Kashmiri Pandits

killing of Kashmiri Pandits( Photo Credit : FILE PIC)

कश्मीरी पंडितो की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों का गुस्सा सड़को पर उतर आया है... जम्मू में शिव सेना डोगरा फ्रंट ने सरकार से गोली का बदला गोली से लेने की बात कही है। शिव सेना डोगरा फ्रंट ने कश्मीरी पंडित भाईयों की निर्मम हत्या के विरोध में जम्मू में प्रदर्शन करते हुए सरकार से आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिव सेना डोगरा फ्रंट के मुताबिक पाकिस्तान और उसके टुकड़ों पर पल रहे आतंकी जम्मू कश्मीर में तिरंगे ही तिरंगे देख कर बौखला गए है और उसी के मद्देनजर मासूम कश्मीरी पंडितो को अपना निशाना बनाया है।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल पिछले लंबे समय से आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है जिस कारण बिखलाए पाकिस्तानी के आतंकी सीधे तौर पर मासूम लोगों को सॉफ्ट टारगेट बना रहे है। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट को उन्ही के ऑफिस में निशाना बनाया था जिसके बाद सभी कर्मचारी जम्मू चले आए थे। तब से ही कर्मचारी सरकार से अपने रिलोकेशन की मांग कर रहे हैं।

वहीं सरकार ने पहले ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पोस्टिंग कर दिया है। लेकिन इस बार आतंकियों ने नॉन माइग्रेंट कश्मीरी पंडितो को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में अब सरकार और सुरक्षाबलों के लिए इन हमलों को रोकना बड़ी चुनौती है ।

Source : Shahnwaz Khan

kashmiri pandit kashmiri pandit news killing of Kashmiri Pandits Demonstration of Kashmiri Pandit Kashmiri Pandit Rahul Bhatt Kashmiri Pandit Rahul Bhatt murder Kashmiri Pandit killing shopian attack on kashmiri pandit Kashmiri Pandit killings कश्मीरी पंड
      
Advertisment