PDP के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें वजह

पीडीपी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील बंध ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया

पीडीपी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील बंध ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया

author-image
Sushil Kumar
New Update
PDP के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें वजह

pdp-founder-member-mohammed-khalil-resigns-from-party-reason

पीडीपी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील बंध ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि जब पार्टी के मूल और संस्थापक सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा हो तो ऐसे में पार्टी में बने रहना सही नहीं होगा. पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को संबोधित पत्र की एक प्रति ‘पीटीआई’ के पास है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित पुलवामा के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और पीडीपी की बुनियादी सदस्यता छोड़ने का निर्णय कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - UP में सड़क पर 'नमाज' का 'हनुमान चालीसा' का पाठ कर किया विरोध

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, मेरा पूरे विश्वास के साथ मानना है कि जब बुनियादी और संस्थापक सिद्धांतों से समझौता किया जाए तो राजनीतिक पार्टी को बने रहने का कोई हक नहीं है. तीन बार के विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे बंध ने कहा, ‘‘ पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से पार्टी खत्म होने की ओर बढ़ गई. पुराने, निर्वाचित और अनुभवी लोगों को न केवल नजरअंदाज किया गया बल्कि उनका घोर अपमान भी किया गया.

HIGHLIGHTS

  • पीडीपी के संस्थापक सदस्य ने दिया इस्तीफा
  • मोहम्मद खलील ने पार्टी से तोड़ा नाता
  • पीडीपी पर लगाया बड़ा आरोप

jammu-kashmir Pulwama Mehbooba Mufti PDP mohammad khaleel
      
Advertisment