Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, पुंछ जिले में किया सीज फायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) ने नापाक हरकत की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पकिस्‍तान ने 2050 से अधिक बार किया युद्धविराम का उल्लंघन, 21 भारतीयों की हत्‍या

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) ने नापाक हरकत की है. पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले के कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की इस कार्रवाई का भारतीय सेना (Indian Army) ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को अचानक पाकिस्तान की सेना ने फायरिंग कर दी है. पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ, कृष्णाघाटी, मनकोट और मेंढर सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारत के जवानों ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया और जमकर फायरिंग की. पाकिस्तान की सेना ने दिगवार सेक्टर में रात 12.10 बजे फायरिंग की की थी, जोकि दोपहर 2 बजे तक जारी रहा.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान की ओर से लगातार कश्मीर घाटी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. 

Pak Again Violates Cease Fire Jammu and Kashmir Poonch Sector Pak Army Digwar Sector pakistan cease fire violation indian-army
      
Advertisment