/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/11/indian-army-40.jpg)
भारतीय सेना( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. इस भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है. इस दौरान लाइन आफ कंट्रोल (LOC) पर दोनों देश की सेनाओं के बीच जमकर फायरिंग हुई. हालांकि, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 112 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, गहलोत ने मोदी को दिए ये सुझाव
पाकिस्तानी सेना के जवानों ने शनिवार को एक बार फिर पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस पर इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई में जमकर गोलीबारी की. वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद रात को दक्षिण कश्मीर के दम्हाल हांजीपुरा इलाके की घेराबंदी कर दी और वहां तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सुरक्षाबलों (Security Forces) ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ चल रही है.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Balakote sector of Poonch District today at about 2130 hours. Indian Army retaliating.
— ANI (@ANI) April 11, 2020
पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया और मोर्टार दागे गए. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'आज रात करीब साढ़े दस बजे पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट और शाहपुर सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.' उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को करारा जवाब दिया है. इस पूरे हफ्ते पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करते रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःपंजाब-महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा तालाबंदी, CM के चंद्रशेखर राव का ऐलान
आतंकी बाज नहीं आ रहे नापाक इरादों से
इसके 48 घंटे पहले सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलाबारी के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोपोर (Sopore) के अरमपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच बुधवार को सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक गर्भवती (Pregnant) महिला को सुरक्षित निकाल लिया. सूत्रों ने कहा कि सोपोर के अमनपोरा में मुठभेड़ वाली जगह पर पुलिसकर्मियों को गर्भवती महिला की मौजूदगी के बारे में पता चला. गर्भवती महिला और उसकी तीमारदार महिला, दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us