अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया LoC पर सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया LoC पर सीजफायर का उल्लंघन

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन( Photo Credit : फोटो- ANI)

भारत की तरफ से Pok में हाल ही में की गई मिनी सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को फिर एक बार पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के मेंधार में बालाकोट सेक्ट में सीजफायर का उल्लंघन किया है. हालांकि भारतीय सेना भी इसका मुहंतोड़ जावब दे रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत पर बुरी नजर रखने वाले अंजाम भुगतने के लिए रहें तैयार, पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर बोले राजनाथ सिंह

जानकारी के मुताबिक फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. बता दें, इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से तंगधार में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद भी हो गए थे. इसके अलावा एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी, और तो और आम नागरिकों की संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा था. हालांकि बाद में पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया और 4 आतंकी कैंपो को ताबह कर दिया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कुथ जवान भी मारे गए थे. 

यह भी पढ़ें: कश्मीर भारत का आतंरिक मामला, चीन के साथ वैचारिक मतभेद लेकिन रिश्ता सौहार्दपूर्ण: राजनाथ सिंह

वहीं सोमवार को इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारतीय सेना पीओके में घुसकर उन्हें बर्बाद करेंगे.

pakistan jammu-kashmir
Advertisment