/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/jk-43.jpg)
Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation by firing
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहपुर और सौजियां सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. 28 जुलाई 2019 को पाकिस्तान ने 1700 घंटे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान ने बिना कारण ही सीज फायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना बेखौफ होकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फायरिंग में बच्चे समेत 3 नागरिक घायल हो गए.
यह भी पढ़ें - अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की D कंपनी पाकिस्तान में कर रही ये काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Jammu & Kashmir: Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation by firing of small arms and intense shelling with mortars along Line of Control in Shahpur & Saujiyan sectors in Poonch district at about 1700 hours, today. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) July 28, 2019
इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था. इसमें एक सिपाही घायल हो गया था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पहले पाकिस्तान सेना ने सोमवार तड़के सुंदरबनी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाबी कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें - उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का रोड एक्सीडेंट में हालत गंभीर, BJP MLA पर दुष्कर्म का आरोप
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2014 से दिसंबर 2018 तक 1213 आतंकी घटनाएं हुईं. इनमें 183 लोग और 838 आतंकी मारे गए. वहीं, इमरान खान के पहली बार प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के दूसरी बार पीएम बनने के बीच के 11 महीनों में सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए. जिसमें 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 40 जवान मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे. 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला हुआ. इसमें 3 लोग मारे गए.
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
- पुंछ सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
- भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब