राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में दुश्मन देश कर रहा फायरिंग
पूरा देश आज जहां होली का जश्न मनाने में लगा हुआ है वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के चलते बाज नहीं आ रहा है. खबर है कि आज फिर दुश्मन देश पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
Advertisment
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire at around 2:45 pm in Nowshera sector of Rajouri district. Indian Army is retaliating. pic.twitter.com/n5YGhVMRRb
बता दें इसी महीने की 18 तारीख को भी जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान जवान शहीद हो गया था.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने 18 मार्च की सुबह लगभग 5.30 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए. भारतीय सेना ने दृढ़तापूर्वक और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है, इसलिए पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किए जा रहा है.