logo-image

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर की गोलीबारी, Indian Army ने दिया जवाब

पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है.

Updated on: 22 Feb 2020, 09:43 PM

नई दिल्‍ली:

पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी गोलीबारी की. इस पर भारतीय सेना (Indian Army) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. हालांकि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.  

यह भी पढे़ंःअहमदाबाद में ट्रंप-मोदी रोडशो के गवाह बनेंगे लाखों भारतीय नागरिक: CM विजय रूपाणी

बता दें कि सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. शुक्रवार आधी रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी सतर्क होकर आतंकियों की ओर से गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया. कुछ देर तक हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार, गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपने की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया गया. अंत में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है. शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकवादी ठिकानों का पर्दाफाश किया है. वहीं बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक जिंदा आतंकवादी को धर दबोचा है. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद पकड़े गए हैं. सुरक्षाबल पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ंः मनमोहन सिंह का BJP पर निशाना, बोले- राष्ट्रवाद और भारत माता की जय नारे का गलत इस्तेमाल हो रहा

सुरक्षाबलों को बारामूला में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आतंकी की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को पकड़ लिया. पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आतंकवादी का संबंध हिजुबल से बताया जा रहा है.