पाकिस्तान ने फिर दोहराई नापाक हरकत किरनी सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ऑर्मी के जवानों ने पूंछ जिले के शाहपुर और किरानी सेक्टरों में एलओसी पर मोर्टार के साथ गोलाबारी की इस दौरान पाक सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया.

पाकिस्तान ऑर्मी के जवानों ने पूंछ जिले के शाहपुर और किरानी सेक्टरों में एलओसी पर मोर्टार के साथ गोलाबारी की इस दौरान पाक सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Ceasefire Violation

सीजफायर का उल्लंघन( Photo Credit : फाइल )

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत दिखाई है, पाकिस्तान के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में पूंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में बुधवार की शाम को सीज फायर का उल्लंघन किया. शाम को लगभग 6 बजकर 10 मिनट पर सीज फायर तोड़ा. पाकिस्तान ऑर्मी के जवानों ने पूंछ जिले के शाहपुर और किरानी सेक्टरों में एलओसी पर मोर्टार के साथ गोलाबारी की इस दौरान पाक सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया. वहीं भारतीय जवानों ने इस दौरान पाकिस्तानी जवानों को मुंहतोड़ जवाब दिया.  

Advertisment

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा के ककपोरा में सीआरपीएफ और पुलिस के एक दल को निशाना बनाया, लेकिन ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, परिणामस्वरूप दो राहगीर घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है.

Source : News Nation Bureau

Ceasefire violation in Jammu and Kashmir shelling with Mortars Pak firing with Small Arms Shahpur and Kirni sectors Pak violates Ceasefire indian-army
Advertisment