logo-image

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, उरी सेक्टर में की भारी गोलाबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर जम्मू- कश्मीर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुलिस ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में उरी सेक्टर से लगे नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Updated on: 23 Jul 2017, 04:27 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे उरी में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुलिस ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर से लगे नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार रात को उरी में मंगा कमालकोट के नजदीक नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के द्वारा गोलाबारी में पास के क्षेत्र में एक घर और एक गोशाला को नुकसान हुआ। हालांकि किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

पिछले कई दिनों से लगातार पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। सिर्फ जुलाई महीने में पाकिस्तान 19 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। वहीं सिक्किम बॉर्डर पर चीन के घुसपैठ से भी सीमा पर स्थिति खराब हो रही है।

और पढ़ें: J&K: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में मारा गया आतंकी