Pahalgam terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद पूरा देश गुस्से में है. भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. वहीं सेना भी मुस्तैदी से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है और लगातार उन्हें भारत से खदेड़ रही है. इस बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरा है. इस दौरान वह श्रीनगर जा रहे हैं. आर्मी चीफ के साथ उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान सेना प्रमुख इस बार पर चर्चा करेंगे कि पहलगाम के टूरिस्ट स्पॉट पर इतना बड़ा हमला कैसे हुआ. इसके पीछे के कारणों और चूक को भी खंगालने की कोशिश की करेंगे. माना जा रहा है सेना प्रमुख के दौरे के बाद घाटी में आतंकियों की शामत आना तय है.
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack के बाद CM Yogi ने गुस्से में आतंकी संगठनों को बड़ी चेतावनी दी