Pahalgam Terror Attack: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश, NSA अजित डोभाल भी रहे मौजूद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को छोड़ भारत पहुंच चुके हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. साथ ही खास दिशा निर्देश भी दिए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को छोड़ भारत पहुंच चुके हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. साथ ही खास दिशा निर्देश भी दिए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Modi Reached India give direction to officials

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा रद्द कर भारत लौट आए हैं. बुधवार सुबह उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने उच्च अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की. 

Advertisment

ली हमले की जानकारी और  आगे की रणनीति पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई.  इस बैठक में हमले की पूरी जानकारी ली गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. 

पीएम मोदी ने दिए ये निर्देश

सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान ही पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाए. यही नहीं  उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे देश की एकता और संप्रभुता को कमजोर नहीं कर सकतीं, बल्कि हमें और अधिक संगठित और सशक्त बनाती हैं. 

सरकार ने इस हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला माना है और गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है.  प्रधानमंत्री ने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया और सभी अस्पतालों में विशेष मेडिकल टीमें गठित करने को कहा है.

प्रधानमंत्री ने भारत में उत्पन्न संवेदनशील स्थिति को प्राथमिकता दी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मौजूदगी से अधिक ज़रूरी समझा कि वह देश के साथ खड़े हों.

11 बजे होगी CCS की अहम बैठक

बता दें कि एयरपोर्ट पर बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक और बैठक में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में आगे की रणनीति तय की जाएगी. बता दें कि वापपसी के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया.

बता दें कि  22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए.  हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा बीच में छोड़कर तत्काल भारत लौटने का निर्णय लिया. उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की. इसके बाद वह अपने निवास लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. 

यह भी पढ़ें - Pehalgam Terror Attack: 'तुमने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है', गोलीबारी से क्या-क्या बोला आतंकी

यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की मौत, 16 अप्रैल को हुई थी शादी

PM modi Jammu and Kashmir news Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral
      
Advertisment