/newsnation/media/media_files/2025/05/05/SW1ncjVByy2M7ekCt5GK.jpg)
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
Ceasefire Violation: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. इसी के चलते वह नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे की गोलीबारी लगातार की जा रही है. रविवार-सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से लगातार 11वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया गया. संघर्ष विराम के उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी की ओर से एक या दो सेक्टर में ही नहीं बल्कि कई सेक्टरों में गोलीबारी की जा रही है. लेकिन भारतीय सेना के जवाब पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
इन इलाकों में की गई गोलीबारी
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की चौकियों से 4-5 मई की रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई इलाकों में गोलीबारी की गई. इस दौरान पाकिस्तानी सैनियों ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में एलओसी के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. जिसका भारतीय सैनिकों ने तुरंत और उचित जवाब दिया.
During the night of 04 -05 May 2025, Pakistan Army posts resorted to unprovoked small arms fire across the LoC in areas opposite Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajauri, Mendhar, Naushera, Sunderbani, and Akhnoor in J&K. The Indian Army responded promptly and proportionately: Indian…
— ANI (@ANI) May 5, 2025
भारत की कार्रवाई से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले और भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने समेत कई कूटनीतिक कदमों की घोषणा के बाद पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे की गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना की चौकियों से हाल ही में कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में गोलीबारी की गई है. लेकिन सरहद पर तैनान भारतीय जवान इस गोलीबारी का तुरंत और उचित जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान ने रविवार देर रात लगातार 11वीं बार नियंत्रण रेखा से सटी कृष्णा घाटी, सलोत्री और खड़ी क्षेत्र में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई. हालांकि, सुरक्षाबलों ने इसका तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी सामान्य नहीं
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से हाल के दिनों में की गई अकारण गोलीबारी की घटनाएं नियंत्रण रेखा पर कई सेक्टरों में की गई है. इस दौरान पीर पंजाल रेंज के उत्तर और दक्षिण दोनों इलाकों में हुई गोलीबारी पिछले उल्लंघनों से थोड़ा हटकर है. इनमें उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा और जम्मू क्षेत्र में अखनूर के पास एलओसी पर लगभग हर दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर परगवाल सेक्टर में भी पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसे सामान्य नहीं माना जा सकता.
ये भी पढ़ें: India Pakistan War: पाकिस्तानी सरकार पर लाल मस्जिद के इमाम का बड़ा हमला, भारत के साथ जंग पर कह दी ये बात
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के लिए चीन पैदा कर सकता है मुश्किलें, बुरा फंसा Pakistan