/newsnation/media/media_files/2025/04/23/a82iSUzdhlduIcaa3oHO.jpg)
All Party Meeting Photograph: (Social Media)
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसरन में हुए आतंकी हमले वाले स्थान का दौरा किया. वहीं उधर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में तीनों सेना को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
बताया जा रहा है कि इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया. इनमें दो स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं. एनआईए ने इनमें से तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. ये स्केच चश्मदीदों के बयान के आधार पर बनाए गए हैं. दुनियाभर में इस आतंकी हमले की निंदा हो रही है. कश्मीर घाटी में भी इस हमले का विरोध किया जा रहा है. फिलहाल पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है.
-
Apr 23, 2025 23:58 IST
सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी. सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे.
-
Apr 23, 2025 22:27 IST
भाजपा नेता रविंदर रैना ने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं. सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है... बहुत बड़ा निर्णय है. पाकिस्तान कश्मीर में खून खराबा करेगा और फिर यहां से जल पाकिस्तान में जाएगा, ये मंजूर नहीं है. SAARC का वीजा अब पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा. जो भी पाकिस्तानी भारत में हैं वे 48 घंटों के अंदर देश छोड़ दें.
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं। सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है... बहुत बड़ा निर्णय है। पाकिस्तान कश्मीर में खून खराबा करेगा और फिर यहां से जल पाकिस्तान में… pic.twitter.com/lHLVqajjEd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 20:21 IST
कैंडल मार्च निकाला
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पहलगाम के होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला.
#WATCH पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/yxLN43VIhv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 18:41 IST
जीजा और भांजा दोनों मारे गए
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए गुजरात के भावनगर निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के रिश्तेदार प्रशांत नैथानी ने बताया कि आतंकी हमले में मेरे जीजा और भांजा दोनों मारे गए. वे यहां से 16 अप्रैल को गए थे, वहां 15 दिन रुकने वाले थे। जैसे ही लोकल साइट देखने के लिए होटल से निकले आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमें कल शाम खबर मिली. आज देर रात शव भावनगर पहुंचने की संभावना है. अंतिम संस्कार कल सुबह भावनगर में ही होगा.
-
Apr 23, 2025 18:39 IST
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल लाया गया
हरियाणा में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया.
#WATCH हरियाणा | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/7X1GZMl8bf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 17:34 IST
क्या बोले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इस सदमे से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे मेहमान छुट्टियां मनाने के लिए बाहर से आए थे. दुर्भाग्य से, उन्हें ताबूतों में वापस घर भेज दिया गया है... जैसा कि मैंने सुना है, उसने (आदिल) हमले को रोकने की कोशिश की और शायद बंदूक छीनने की भी कोशिश की, और तभी उसे निशाना बनाया गया. हमें इस परिवार का ख्याल रखना है, हमें उनकी मदद करनी है और मैं उन्हें यह आश्वासन देने के लिए यहां हूं कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे."
Jammu and Kashmir | After paying last respects to Syed Adil Hussain Shah, who was killed in Pahalgam terror attack, Chief Minister Omar Abdullah says, "We condemn this and express our sympathies to the people who have suffered this shock. Our guests had come from outside to… pic.twitter.com/zfgDykr8WQ
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 17:22 IST
पहलगांव आतंकवादी घटना का वीएचपी और बजरंग दल ने किया विरोध, आतंकवाद का फूंका पुतला
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले को लेकर लगातार विभिन्न संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद का पुतला फूंका, धर्म के नाम पर किये नरसंहार के विरोध में जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया गया, शहर के गोल बाजार चौक में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे. आतंकी घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए हिन्दू संगठन के लोगों ने दीप प्रज्वलित किए.
-
Apr 23, 2025 17:21 IST
जम्मू-कश्मीर में कितनी है आतंकियों की संख्या
जम्मू-कश्मीर में एक्टिव आतंकियों की संख्या 120 से 130 के बीच है. इनमें 115 आतंकी विदेशी हैं (पाकिस्तानी हैं) इंटेलीजेंस के मुताबिक 75 से 80 आतंकी वैली में हैं जबकि अन्य साउथ ऑफ पीर पंजाल, जम्मू की तरफ पिछले तीन साल में लोकल रिक्रूटमेंट का डेटा बतलाता है कि 2021 में 22 लोकल आतंकी रिक्रूट हुए थे, 2022 में यह संख्या घटकर 12 हुई और 24 में 6.
-
Apr 23, 2025 17:16 IST
क्या बोले मृतक के परिजन
Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम आतंकी हमले में कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ राव की में मौत हो गई. उनके परिजन ने कहा कि यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि वह अब नहीं रहे. वह सबसे महान इंसान थे जो सभी लोगों की मदद करते थे...वह परिवार और दोस्तों के लिए सबकुछ थे...वह एक रत्न थे..."
#WATCH | Karnataka | A Shivamogga resident, Manjunath Rao, was killed in the #PahalgamTerroristAttack.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
His brother-in-law, Ashwin says, "...It is very hard to believe that he is no more. He was the greatest human being who used to help all the people...He was everything to the… pic.twitter.com/hbQYECKT3b -
Apr 23, 2025 17:10 IST
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
पहलगाम आतंकी हमले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कल पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत निंदनीय है, दुखद है. मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इस घटना का जवाब देगा. हम सब मिलकर पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराएंगे और पाकिस्तान को इस घटना की उचित सजा मिलेगी. साथ ही हमें देश के अंदर मौजूद पाकिस्तानी लोगों पर भी ध्यान रखना चाहिए. कल जब घटना हुई तो आतंकियों ने पूछा कि क्या तुम हिंदू हो. उन्होंने बस इतना ही पूछा. उन्होंने किसी से नहीं पूछा कि वे एसटी, एससी, ओबीसी या सामान्य जाति के हैं... हिंदुओं को एकजुट रहना है और पाकिस्तान को जवाब देना है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा है कि हमारा हिंदुओं से कुछ नहीं मिलता है, हिंदू हमारे दुश्मन हैं लेकिन हम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने जो भाषा का इस्तेमाल किया है, हमें उसे सुनना चाहिए और हमें उससे सबक भी लेना चाहिए."
-
Apr 23, 2025 17:09 IST
क्या बोले तेजस्वी यादव
बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कल पहलगाम में जो घटना हुई है, जिस तरह आतंकवादियों ने गोली चलाकर कई लोगों को मार डाला. इस घटना से हम आहत हैं. आज से पहले कभी भी पर्यटकों पर हमला जम्मू-कश्मीर में नहीं किया गया था. हम चाहते हैं कि सरकार, सेना, जांच एजेंसियां पूरी मज़बूती के साथ कार्रवाई करें और भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए जो कदम उठाने हैं, वो जरूर उठाएं. लेकिन पहलगाम पहले से हाई सिक्योरिटी जोन में था. इसके बावजूद ये घटना कैसे हुई, ये जांच एजेंसियां और सरकार ही बता पाएंगी. पूरा देश एक साथ खड़ा है, हम चाहते हैं कि उन लोगों को न्याय मिले जिनकी जान गई है."
#WATCH | Patna, Bihar: #PahalgamTerroristAttack | former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "The incident that happened yesterday in Pahalgam, the way terrorists shot and killed many people. We are hurt by this incident. Before today, tourists had never been… pic.twitter.com/lTLAeYNLbb
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 16:23 IST
राजनाथ सिंह बोले- आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में कायरतापूर्ण कृत्य में हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई. हम बहुत व्यथित हैं. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया... मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराना चाहता हूं. आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है... मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न केवल इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे... आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं."
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "We lost many innocent lives in the cowardly act in Pahalgam. We are deeply distressed. I express my condolences to the families who lost their loved ones... I want to repeat India's resolve against… pic.twitter.com/OhuX8rkghy
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 15:48 IST
बांग्लादेश ने भी की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर के देश निंदा कर रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश ने भी पहलगाम हमले की निंदा की. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया. जिसमें लिखा, बांग्लादेश जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें निर्दोष लोगों की दुखद मृत्यु हुई; तथा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.
#Bangladesh strongly condemns the #terrorattack in #JammuAndKashmir resulting in the tragic loss of innocent lives; and extends deepest condolences to the families of the victims.@MEAIndia pic.twitter.com/IEKDMauEhk
— Ministry of Foreign Affairs (@BDMOFA) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 15:42 IST
अनंतनाग पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से की मुलाकात
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ घंटे बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच गए. इस दौरान बुधवार दोपहर वह अनंतनाग पहुंचे. जहां आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से गृह मंत्री ने मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah meets the injured of #PahalgamTerroristAttack at a hospital in Anantnag pic.twitter.com/fgjxmtHnMd
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 15:25 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद राजधानी में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है. किसी को भी वहां कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी."
बता दें कि मंगलवार दोपहर अनंतनाग जिले के पहलगाम के रिसॉर्ट शहर के पास बैसरन घास के मैदान में आतंकवादियों ने सैलानियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. जबकि 17 लोग घायल भी हुए थे. फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.
-
Apr 23, 2025 15:15 IST
यूएई पत्रकार ने शेयर किया पहलगाम का पुराना वीडियो, जानें क्या कुछ कहा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की दुनियाभर के देशों में निंदा हो रही है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक पत्रकार अमजद ताहा ने पहलगाम में की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं पहलगाम से होकर गुजरा हूं, वही जगह जहां आतंकी हमला हुआ. कश्मीर की लिद्दर घाटी में बसा यह इलाका सिर्फ़ पहाड़ों और नदियों का नज़ारा नहीं है, बल्कि संस्कृतियों का संगम है. जहां हिंदू, सिख और मुसलमान एक साथ रहते हैं और सह-अस्तित्व का एक शांत चमत्कार हैं. वह सद्भाव, सुंदरता, सभ्यता की वह आगे की यात्रा. ये वही चीज़ें हैं जो मुस्लिम ब्रदरहुड और उनके जिहादी संगठनों को डराती हैं. अपने चरमपंथी संबंधों के कारण यूएई में प्रतिबंधित ये कायर अब ब्रिटेन में दान और शैक्षणिक केंद्रों का मुखौटा पहनते हैं."
उन्होंने आगे लिखा, 'इस्लामिक रिलीफ, होल्डको यूके प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड, कैम्ब्रिज एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर लिमिटेड, ऐसे नाम जो हानिरहित और यहां तक कि महान लगते हैं. लेकिन जमीन पर देखें तो आपको आतंकवाद के वित्तपोषण, नफ़रत के नेटवर्क और मुस्लिम ब्रदरहुड की सशस्त्र शाखा हमास की प्रशंसा के तार जुड़े मिलेंगे. यह सिर्फ़ भारत पर हमला नहीं है. यह मानवीय गरिमा के खिलाफ़ युद्ध है, उन शहरों के खिलाफ़ युद्ध है जो शांति का सपना देखने की हिम्मत रखते हैं. यह धर्मों का टकराव नहीं है, यह निर्माण करने वालों और बम बनाने वालों के बीच, उपचार करने वालों और अपहरण करने वालों के बीच की लड़ाई है.'
अमजद ताहा ने आगे लिखा, 'पहलगाम एक शहर से कहीं बढ़कर है. यह एक प्रतीक है. एक प्रतीक जिसे आतंकवादी तोड़ना चाहते हैं क्योंकि यह उन सभी चीज़ों का प्रतिनिधित्व करता है जो वे कभी नहीं हो सकते और इन जैसे लोगों के साथ, संवाद के लिए कोई जगह नहीं है. वे शांति की भाषा नहीं बोलते. वे केवल बिना किसी हिचकिचाहट के दिए गए न्याय को समझते हैं.'
I’ve walked through Pahalgam, the very place struck in the #PahalgamTerroristAttack. Nestled in the Lidder Valley of Kashmir, it is not just a landscape of mountains and rivers, it is a mosaic of cultures. Hindus, Sikhs, and Muslims live side by side, crafting a quiet miracle of… pic.twitter.com/RFSzr3f6rz
— Amjad Taha أمجد طه (@amjadt25) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 14:49 IST
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने की पीएम मोदी से बात, पहलगाम हमले पर जताया दुख
Pahalgam Terror Attack: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी पहलगाम हमले की निंदा की है. उन्होंने पीएम मोदी को इस संबंध में कॉल किया. जिसका जानकारी ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज दोपहर, मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं."
उन्होंने आगे लिखा, निर्दोष नागरिकों की जान का भयानक नुकसान एक मूर्खतापूर्ण हिंसा का कृत्य है जिसने दुनिया को झकझोर दिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे मित्र हैं और हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं.
Prime Minister of Australia Anthony Albanese tweets, "This afternoon, I have spoken to my friend Prime Minister Narendra Modi to offer my condolences on behalf of Australia following the terrorist attack in Jammu and Kashmir. The horrific loss of life of innocent civilians is an… pic.twitter.com/QZLzcyA4QN
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 14:29 IST
पहलगाम हमले का जम्मू-कश्मीर में भारी विरोध, श्रीनगर में लाल चौक पर किया गया प्रदर्शन
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध हो रहा है. इस बीच कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीएंडआई) के सदस्यों ने भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ श्रीनगर के लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की.
#WATCH | J&K | Members of Kashmir Chamber of Commerce & Industry (KCC&I) protest at Lal Chowk, Srinagar, against the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/bqob4gAqKj
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 14:18 IST
हम भारत का सहयोग करने को तैयार- इजराइली राजदूत
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इजराल की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा, ".ये अपराधी हमें डराने के लिए हमेशा नए तरीके खोजते हैं. मुझे यकीन है कि हम उनसे लड़ने के लिए और अधिक दृढ़ होंगे. मुझे यकीन है कि भारत सरकार जानती है कि कैसे काम करना है. हम व्यापक आधार पर सहयोग करने की कोशिश करते हैं."
#WATCH | Delhi | On Pahalgam terror attack, Ambassador of Israel to India, Reuven Azar says, "...These criminals always find new ways to intimidate us. I am sure we will be more determined to fight them...I am sure the Indian government knows how to work..We try to cooperate on a… pic.twitter.com/aTTqUh3qxn
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 14:15 IST
पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट में रखा गया दो मिनट का मौन
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी इस हमले को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान न्यायाधीशों के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और स्टाफ ने भी मौन रखा और पहलगाम हमले कर दुख जताया.
-
Apr 23, 2025 13:41 IST
पहलगाम हमला पूरी कश्मीरियत पर अटैक- महबूबा मुफ्ती
Pahalgam Terror Attack: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कश्मीरियत पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि कल जो पहलगाम में जो हमला हुआ वो कोई मासूम टूरिस्ट पर सिर्फ अटैक नहीं था, ये हमारे जम्मू-कश्मीर पर कश्मीरियत पर हमला था. ये हमल लोगों पर हमला था. उन्होंने आगे कहा कि हम इस हमले की पूरी तरह से निंदा करते हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से इस घटना में शामिल आतंकियों के बारे में जल्द से जल्द पता लगाने की मांग भी की. जिससे उनको जल्द से जल्द सजा दी जाए.
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti says, "This was an attack not just by the terrorists on the people but also on our Kashmiriyat and us. I request the Union Home Minister to find out who the perpetrators were so that they can be punished. We are ashamed that this… pic.twitter.com/Zfh90i3JE5
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 13:32 IST
सेनाओं को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए- सूत्र
Pahalgam Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान रक्षा मंत्री सेनाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.
In the meeting chaired by the Defence Minister Rajnath Singh, National Security Advisor Ajit Doval and Indian Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh were also present, along with other officials. The meeting discussed all issues related to the security situation in Jammu and…
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 13:20 IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की पहलगाम हमले की निंदा
Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदी की है. उन्होंने कहा कि, "यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिसमें आतंकियों ने देश में आतंक का माहौल बनाने की नाकाम कोशिश की. मैं अपनी सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इसमें जो भी दोषी होंगे, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा." इसके साथ ही पासवान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं उन परिवारों के साथ हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार और प्रधानमंत्री की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा.
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | Delhi | Union Minister Chirag Paswan says, "... This was such a cowardly act in which the terrorists made a failed attempt to create an atmosphere of terror in the country. I assure on behalf of my government, that whoever is guilty in this,… pic.twitter.com/rlpE3sRAPt
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 13:17 IST
आतंकी हमले वाले स्थान पर पहुंची एनआईए की टीम
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पहलगाम के उस स्थान पर पहुंची जहां मंगलवार को आतंकी हमला हुआ था. एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में मदद करेगी.
A team of the National Investigation Agency (NIA) has reached the Pahalgam terrorist attack site. The team will assist the J&K Police with the investigation. pic.twitter.com/3MB0ozQkGv
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 13:11 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच पंजाब में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, "हमने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हम जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं और खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि, हम पंजाब को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे.
#WATCH | Chandigarh | Punjab DGP Gaurav Yadav says, "We have tightened the security arrangements in the state. We are in touch with J&K Police and Central agencies, and intelligence sharing is happening in real-time...We will keep Punjab completely safe and secure." pic.twitter.com/SghUBYh3Dk
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 13:00 IST
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का एलान किया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी गई. पोस्ट में कहा गया कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
सीएमओ की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि, "कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और मैं इससे बहुत दुखी हूं. निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं. कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है."
J&K CMO announces an ex-gratia of Rs 10 lakh each for the families of the deceased, Rs 2 lakh for those seriously injured, and Rs 1 lakh for those with minor injuries.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
"Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and… pic.twitter.com/hIA2PESe9E -
Apr 23, 2025 12:12 IST
'जाकर पीएम मोदी को सब बता दो', मंजूनाथ की पत्नी से बोले आतंकी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मगंलवार को हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ राव की भी मौत हो गई. मंजूनाथ की सास प्रदीप ने बताया कि, "मेरी बेटी और उसका परिवार कश्मीर घूमने गया था. कल दोपहर करीब 2:30 बजे हमें फोन आया और पल्लवी (मंजूनाथ राव की पत्नी) ने बताया कि मंजूनाथ राव की हत्या कर दी गई है. जब मेरी बेटी ने आतंकियों से कहा कि उसे भी मार दो, तो आतंकियों ने कहा कि वे उसे नहीं मारेंगे और कहा कि जाकर पीएम मोदी को सब बता दो."
Shivamogga, Karnataka | Pradeep, mother-in-law of #PahalgamTerrorAttack victim Manjunath Rao, says, "My daughter and her family went on a tour to Kashmir. Yesterday, around 2:30 pm, we got a phone call, and Pallavi (wife of Manjunath Rao) said that Manjunath Rao had been killed.… pic.twitter.com/LF6VpMdGyU
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 11:47 IST
पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी
Pahalgam Terror Attack: जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी किया हैं. जांच एजेंसियों ने इस हमले को लेकर पहले चश्मदीदों से बातचीत की उसके आधार पर आतंकियों के स्केच बनाए. जिन्हें अब जारी कर दिया गया है.
-
Apr 23, 2025 11:31 IST
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NSA, CDS और रक्षा मंत्री की हाई-लेवल बैठक
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच रक्षा मंत्रालय की एक हाई-लेवल बैठक चल रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल मौजूद हैं.
Defence Minister Rajnath Singh is being briefed by the Services chiefs, including Army chief Gen Upendra Dwivedi and Navy chief Admiral Dinesh Tripathi, on the current security situation in the Kashmir valley after the terror attack yesterday in Pahalgam. Top officers have been…
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 11:00 IST
सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को दी घाटी की मौजूदा स्थिति की जानकारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सहित सेना प्रमुखों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और स्थानीय टुकड़ियों को अलर्ट रहने तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज करने को कहा गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इलाके में तलाशी और विध्वंस अभियान चलाने के लिए हमले वाली जगह के पास के इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है.
Defence Minister Rajnath Singh is being briefed by the Services chiefs, including Army chief Gen Upendra Dwivedi and Navy chief Admiral Dinesh Tripathi, on the current security situation in the Kashmir valley after the terror attack yesterday in Pahalgam. Top officers have been…
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 10:56 IST
पहलगाम में आतंकी हमले वाले स्थान पर पहुंचे भारतीय सेना के जवान
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई है. जबकि 17 पर्यटक घायल हुए हैं. बुधवार को भारतीय सेना के जवान उस घास के मैदान में पहुंचे, जहां आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाया है. आतंकी हमले वाले स्थान पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं पूरी इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.
#WATCH | Pahalgam, J&K | Indian Army personnel arrive at Baisaran meadow, where the terrorist attack took place yesterday that left several people dead and many injured. pic.twitter.com/tgUyaIViBr
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 10:52 IST
गृह मंत्री शाह ने आतंकी हमलों के पीड़ित परिवारों से की बात
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर पहुंच गए. जहां बुधवार को उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद गृह मंत्री शाह ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah meets the families of the victims of the Pahalgam terrorist attack in Srinagar, J&K pic.twitter.com/z7XvMMcadE
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 10:49 IST
पहलगाम आतंकी हमला मानवता की हत्या- रविंदर रैना
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बीजेपी नेता रविंदर रैना ने मानवता की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दरिंदे आतंकवादियों ने बहुत बड़ा जघन्य अपराध किया है. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है ये मानवता का कल्त है, ये इंसानियत का कत्ल है. उन्होंने कहा कि, आतंकियों ने कश्मीर को लहूलुहान किया है, इस गुनाह, इस पाप और इस जघन्य अपराध की भारी कीमत पाकिस्तान और आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी.
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Jammu | BJP leader Ravinder Raina says, "... The Pahalgam terrorist attack is a murder of humanity. Kashmir has been bled, and Pakistan and these terrorists will have to pay a heavy price for this crime... The blood of innocents that has been shed… pic.twitter.com/Jd7u5byAti
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 10:39 IST
एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर से शुरू की विशेष फ्लाइट
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर एयरपोर्ट से स्पेशल फ्लाइट शुरू की है. जिसमें एयरलाइन्स यात्रियों को किराए में भी रियायत दे रही है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं.
#UPDATE | In response to the Pahalgam terror attack, @airindia & @IndiGo6E have initiated special flights & fare waivers for travelers from Srinagar.@MoCA_GoI & Civil Aviation Minister @RamMNK assure all efforts for swift repatriation of victims’ bodies.
— PB-SHABD (@PBSHABD) April 23, 2025
Find the complete… pic.twitter.com/qVnlqOltRq -
Apr 23, 2025 10:31 IST
श्रीनगर लाए गए पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के शव, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों के शवों को श्रीनगर लाया गया है. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पहलगाम में कल याना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. जबकि 17 लोग घायल हो गए थे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 10:16 IST
उरी में चलाया जा रहा ऑपरेशन टिक्का
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में की गई घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. साथ ही दो आतंकियों को मार गिराया. अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन टिक्का शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद उरी सेक्टर, बारामुल्ला में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा कि कुछ आतंकी सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान काफी देर तक गोलीबारी हुई. जिसमें दो आतंकी मारे गए. उसके बाद घुसपैठियों को पीछे हटना पड़ा. फिलहाल इलाके में 'ऑपरेशन टिक्का' जारी है.
-
Apr 23, 2025 10:10 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिए दो आतंकी
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उरी में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.
J&K | Heavy exchange of fire between security forces and terrorists, two terrorists have been eliminated, infiltration bid foiled by the security forces in the ongoing Operation in Baramulla. Large quantity of weapons, ammunition and other war-like stores have been recovered from… pic.twitter.com/OS3opx8lLg
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 09:56 IST
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के घर पहुंचे स्थानीय विधायक
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की भी जान गई है. इस बीच करनाल के विधायक जगमोहन आनंद नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. बता दें कि विनय नरवाल छुट्टियां मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे. 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी, लेकिन इस आतंकी हमले में उनकी जान चली गई.
#WATCH | Karnal | MLA Jagmohan Anand meets the family of Indian Navy Officer, Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terrorist attack while he was on leave in J&K pic.twitter.com/4RdSTxC6ES
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 09:52 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कटरा में बढ़ाई गई सुरक्षा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा केंद्र शासित राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं आतंकियों की तलाश जारी है. इस आतंकी हमले के बाद कटरा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कटरा में जम्मू-कश्मीर बंद का असर भी देखने को मिल रहा है.
#WATCH | J&K | Security heightened in Katra in wake of the #PahalgamTerroristAttack that took place yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2025
A collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack has been made. pic.twitter.com/v43YJDwNPF -
Apr 23, 2025 09:50 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी से लौटने लगे पर्यटक
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सैलानियों ने लौटना शुरू कर दिया है. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई है. जबकि 17 घायल हुए हैं. फिलहाल सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इस बीच झारखंड के एक पर्यटक ने कहा कि हम जल्दी से अपने घर पहुंचना चाहते हैं. इस हमले के बाद घाटी में डर का माहौल है.
#WATCH | Srinagar, J&K | "...We want to return home soon," says a tourist from Jharkhand following Pahalgam terror attack pic.twitter.com/8pMLIn1lpL
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 09:47 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बीच उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं. इस बीच सीमा पार से एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
-
Apr 23, 2025 09:43 IST
पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित मंजूनाथ के घर पहुंचे कर्नाटक के मंत्री
Pahalgam Terror Attack: इस बीच कर्नाटक के मंत्री मधु बंगरप्पा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए मंजूनाथ के घर पहुंचे. बता दें कि मंजूनाथ शिवमोग्गा के रहने वाले थे. उनके घर पहुंचकर बंगरप्पा ने परिवार से मुलाकात की और संवेदना जताई. बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं.
#WATCH | Karnataka Minister Madhu Bangarappa visits the residence of Pahalgam terrorist attack victim Manjunath's family in Shivamogga, offers condolences pic.twitter.com/b8mpui3Att
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 09:40 IST
एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों से चलाया जाएगा आतंक विरोधी अभियान, एयरफोर्स ने दी अनुमति
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में चलाए जा रहे आतंक विरोधी अभियान में अब वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी. जिसके लिए वायु सेना ने अनुमति दे दी है. बता दें कि गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ने पर दो महीने की रोक लगा दी गई थी.
#WATCH | Indian Army ALH Dhruv helicopters have been allowed to fly in the areas around Srinagar, J&K and adjoining areas in view of the ongoing counter-terrorism operations after the terrorist attack on tourists in Pahalgam: Defence Officials
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The ALH Dhruv choppers have… pic.twitter.com/fdhzIeGRGN -
Apr 23, 2025 09:33 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनात की गई है. वहीं श्रीनगर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. श्रीनगर के चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद सुरक्षा बल नजर आ रहे हैं. जो हर आने जाने वाले की तलाशी ले रहे हैं.
#WATCH | J&K | Security heightened in Srinagar in wake of the #PahalgamTerroristAttack that took place yesterday pic.twitter.com/10hGI3YhBv
— ANI (@ANI) April 23, 2025 -
Apr 23, 2025 09:03 IST
सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे PM मोदी, 11 बजे करेंगे कैबिनेट कमेटी सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता
Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंच गए हैं. इसी के साथ पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी सुरक्षा की बैठक होगी. जिसमें पीएम मोदी इस आतंकी हमले के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ ही इस आतंकी घटना में शामिल आतंकियों के खात्मे के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दे सकते हैं.
-
Apr 23, 2025 08:29 IST
पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों के नाम
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में कुल 17 लोग घायल हुए हैं. जिनके नाम भी सामने आ गए हैं.
1. विनी भाई (गुजरात)
2. मानिक पाटिल
3. एस बालाचंद्रू (महाराष्ट्र)
4. डॉ परमेश्वरम (चेन्नई)
5. अभिजावा एम राव (कर्नाटक)
6. संत्रु आगे (तमिलनाडु)
7. शशि कुमारी (ओडिशा)
8. सोबेदे पटेल (मुंबई)
9. धोबी विनोबा (गुजरात)
10. रेनू पांडेय (नेपाल)
11. आकांक्षा (मध्य प्रदेश)
12. जैनिफर (मध्य प्रदेश)
13. लक्षिता दास (चंडीगढ़)
14. जया मिश्रा (हैदराबाद)
15. शबरायगुहा (कोलकाता)
16. हर्षा जैन (महाराष्ट्र)
17. निकिता जैन (महाराष्ट्र) -
Apr 23, 2025 08:13 IST
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, ये हैं मृतकों के नाम
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस बीच मरने वालों के नाम भी सामने आ गए हैं.
1. मंजू नाथ राव (कर्नाटक)
2. विनय नरवाल (हरियाणा)
3.शुभम द्विवेदी (उत्तर प्रदेश)
4. दिलीप जयराम देसाले (महाराष्ट्र)
5. संदीप नेवपाने (नेपाल)
6. बितन अधकेरी
7. नीरज उद्धवानी (संयुक्त अरब अमीरात)
8. अतुल श्रीकांत मोने (महाराष्ट्र)
9. संजय लखन लाली (मुंबई)
10. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर)
11. हिम्मत भाई कलाठीय (सूरत, गुजरात)
12. प्रशांत कुमार सतपथी (ओडिशा)
13. मनीष रंजन (बिहार)
14. एन. रामचंद्रा (केरल)
15.सुशाल नाथयाल (इंदौर)
16. हेमंत सुहास जोशी (मुंबई)
17. दिनेश अग्रवाल (चंडीगढ़)
18. समीर गुहर (कोलकाता)
19. जे. सचंद्रा मोली (विशाखापट्टनम)
20. मधुसूदन सोमीसेट्टी (बेंगलुरू)
21. संतोष जगधा (महाराष्ट्र)
22. कंस्तूबा गनबोती (महाराष्ट्)
23. सुमित परमार (गुजरात)
24. यतेश परमार (गुजरात)
25. तगेहालाइंग (अरुणाचल प्रदेश)
26. भारत भूषण (बेंगलुरू) -
Apr 23, 2025 07:21 IST
सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. पीएम मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते उन्होंने अपनी यात्रा को बीच में छोड़ दिया और भारत लौट आए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi after cutting short his Saudi Arabia visit in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/5WAk8kL0g5 -
Apr 23, 2025 07:16 IST
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज कश्मीर बंद का एलान
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों ने आज (बुधवार) को जम्मू-कश्मीर में बंद का आह्वान किया है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से बुधवार को कश्मीर बंद को कामयाब बनाने की अपील की. इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की गई है.
-
Apr 23, 2025 07:09 IST
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले इजराइजी पीएम नेतन्याहू?
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है. पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ खड़ा है.