Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले के बाद Pakistan के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है भारत

पाकिस्तान को यह समझ में आ चुका है कि भारत यहां से चुप नहीं बैठेगा. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का अनंतनाग में घर उड़ाया गया और आईडी स आदिल के आतंक का अड्डा धुआं-धुआ हो गया.

पाकिस्तान को यह समझ में आ चुका है कि भारत यहां से चुप नहीं बैठेगा. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का अनंतनाग में घर उड़ाया गया और आईडी स आदिल के आतंक का अड्डा धुआं-धुआ हो गया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pahalgam Terror Attack : अभी तो पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक और डिप्लोमेटिक स्ट्राइक हुई है और इस्लामाबाद का खौफ सामने आ गया है. आतंक के खिलाफ जिस तरह न्यू इंडिया की आक्रामक स्ट्रेटजी रही, उसमें यह तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कुछ बड़ा प्लान सेट किया गया. आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के खुले मंच से चेतावनी देना तो यही संकेत दे रहा है और यही वजह है कि शायद पाकिस्तान पूरी तरीके से थर-थर कांप रहा है. लगातार पाकिस्तान के अंदर सर्वदलीय बैठक हो रही हैं. उच्चदलीय बैठक हो रही हैं, क्योंकि पाकिस्तान को कहीं ना कहीं अंदेशा है कि भारत अब यहां से चुप नहीं बैठने वाला है और उसकी गवाही पुलवामा में हम दे चुके हैं, जब अटैक हुआ एयर स्ट्राइक करके और उसके अलावा जिस तरीके से लगातार बांदीपुरा में भी लश्कर का चीफ जो है वह ढेर हुआ.

भारत यहां से चुप नहीं बैठेगा

Advertisment

उसके बाद पाकिस्तान को यह समझ में आ चुका है कि भारत यहां से चुप नहीं बैठेगा. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का अनंतनाग में घर उड़ाया गया और आईडी स आदिल के आतंक का अड्डा धुआं-धुआ हो गया. वहीं, दूसरे आतंकी आसिफ शेख का अवैध ठिकाना भी मिट्टी में मिल गया. यह पहलगाम के बदले का महज ट्रेलर है. इस बार टेरर लैंड पाकिस्तान को कैसा ट्रीटमेंट मिलने वाला है, इसके लिए पूरी दुनिया पीएम मोदी के शब्दों को पढ़ रही है. आतंकिस्तान को पहले पीएम मोदी चेतावनी देते हैं और फिर आतंकिस्तान को घर में घुसकर मारा जाता है. जम्मू कश्मीर में उरी में हमारे पड़ोसी देश ने एक्सपोर्ट किए हुए टेररिस्टों ने हमारे 18 जवानों को बलिदान होना पड़ा. आतंकवादी कान खोल के सुन ले यह देश इस बात को कभी भूलने वाला नहीं है.

Pahalgam Terror Attack
Advertisment