Pahalgam Terror Attack :  भारत का राफेल फाइटर जेट, कैसे पूरा गेम पलट सकता है... देखें वीडियो

Pahalgam Terror Attack :  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राफेल को इस मामले में 10 में से नौ रेटिंग्स मिली है, जबकि F16 को 10 में से महज 7.8 रेटिंग ही मिली हैं. राफेल और F16 दोनों लड़ाकू विमान हथियारों से लैस हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pahalgam Terror Attack :  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राफेल को इस मामले में 10 में से नौ रेटिंग्स मिली है, जबकि F16 को 10 में से महज 7.8 रेटिंग ही मिली हैं. राफेल और F16 दोनों लड़ाकू विमान हथियारों से लैस हैं.

Pahalgam Terror Attack :  पाकिस्तान के साथ हुई जंग तो राफेल गेम चेंजर साबित हो सकता है. राफेल पाकिस्तान को चुटकियों में तबाह कर सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पास मौजूद F16 फाइटर जेट और भारत के पास मौजूद आसमान का किंग जिसे हम राफेल के नाम से जानते हैं, इन दोनों फाइटर जेट्स की खूब चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि अगर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ी तो एफ6 और राफेल में से कौन किसे पटक सकता है. इसे समझने के लिए वीडियो में अंत तक बने रहें. स्टील के मामले में राफेल कहीं बेहतर साबित हुआ है. रडार से बचने के मामले में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल राफेल F16 से कहीं ज्यादा बेहतर और उम्दा है.

Advertisment

ज्यादा ताकतवर कौन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राफेल को इस मामले में 10 में से नौ रेटिंग्स मिली है, जबकि F16 को 10 में से महज 7.8 रेटिंग ही मिली हैं. राफेल और F16 दोनों लड़ाकू विमान हथियारों से लैस हैं. सवाल यह है कि किसके पास ज्यादा आधुनिक और ताकतवर हथियार हैं. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के अनुसार देखा जाए तो राफेल यहां भी F16 से आगे हैं. राफेल को 10 में से 8.6 रेटिंग दी गई हैं. जबकि F16 को 10 में से 7.9 रेटिंग्स मिली हैं. 

Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Kashmir Pahalgam Terror Attack
Advertisment