/newsnation/media/media_files/2025/04/23/zsipJe0akw2GoeqvhoQI.jpg)
गृह मंत्री ने भी पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि Photograph: (ANI)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 पर्यटक घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को सभी शवों को श्रीनगर लाया गया. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद गृह मंत्री शाह ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के कुछ घंटों के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे. जहां उन्होंने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि पिछले कई सालों में कश्मीर में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना नहीं बनाया है. ये पहला ऐसा हमला है जब आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल और तारिक हमीद ने भी दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी है. उधर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि ये आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दो महीने बाद घाटी में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इस आतंकी हमले के चलते अमरनाथ यात्रा पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. फिलहाल सुरक्षा बल पहलगाम में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रहे हैं.
Congress MP KC Venugopal and J&K Congress President Tariq Hameed Karra pay tribute to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Photo source: KC Venugopal's Office) pic.twitter.com/IcQQphxTu5
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पार से एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई. हालांकि सीमा पर तैनात जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के कुछ घंटों बाद ही मंगलवार देर रात कुछ आंतकियों ने सीमा पर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों को खदेड़ दिया. इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत लौटते हुए पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दिया सख्त संदेश
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में Mumbai के Hemant Joshi, Sanjay Lele और Atul की हुई मौत