Pahalgam Terror Attack: बलूचिस्तान में शर्मनाक हार का बदला कश्मीर में, पाक चीफ का बयान वायरल

मुनीर ने कश्मीर और भारत के संबंध पर बयान दिया था. उन्होंने ओवरसीज लोगों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा.

मुनीर ने कश्मीर और भारत के संबंध पर बयान दिया था. उन्होंने ओवरसीज लोगों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pahalgam Terror Attack:  जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक साजिश को अंजाम दिया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 16 लोग मारे गए हैं. जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं. घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:45 पर पहलगाम की बेसारन घाटी में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा फिर उनके सिर में गोली मारी. इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए वह भाग निकले. हमले की जिम्मेदारी लश्कर तैयबा ने ली है.

क्या बोला पाक आर्मी चीफ

Advertisment

इस वक्त देश भर में पहलगाम की घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ पड़ी है, लेकिन यहां पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के उस बयान का जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है जो उसने हाल ही में कश्मीर को लेकर दिया और अब तो असीम मुनीर के उस कट्टरता से भरे बयान को पहलगाम की घटना से भी जोड़कर देखा जाने लगा है. हाल ही में मुनीर ने कश्मीर और भारत के संबंध पर बयान दिया था. उन्होंने ओवरसीज लोगों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान इस मुद्दे को कभी नहीं भूलेगा और कश्मीर के लोगों का समर्थन करता रहेगा. जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. यह अंतर ना केवल धर्म बल्कि रीति-रिवाज संस्कृति बल्कि सोच और महत्वाकांक्षाओं में झलकताभी है.

Pahalgam Terrorist Attack
Advertisment