/newsnation/media/media_files/2025/04/23/Vz9AacxnrsZsgtgTGtew.jpg)
uri encounter Photograph: (Social Media)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना ने भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. वहीं, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आ गए हैं. सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग, अहरबल में आतंकियों को घेर लिया है, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेजड शुरू हो गई है. इससे पहले सुरक्षाबलों की उरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
पाक प्रशिक्षित आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया
जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर कल यानी मंगलवार तड़के सीमा पार से कुछ पाक प्रशिक्षित आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया. घुसपैठ की खबर लगते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी और आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा खोलते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पास से मिले हथियार और सामान से उनकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में होने का दावा किया जा रहा है.
दोनों आतंकी बताए जा रहे पाकिस्तानी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाम जम्मू-कश्मीर की ओर से आतंकियों का एक ग्रुप उरी सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर के संवेदनशील इलाकों की नाकाबांदी कर दी और विशेष नाके बनाए.