Pahalgam Terror Attack :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार तीन आतंकियों की पहचान कर ली गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह तीनों ही आतंकी एलएटी के आतंकी हैं. इसमें से दो पाकिस्तान के हैं. इनकी पहचान हासिम मूसा उर्फ़ सुलेमान अली भाई उर्फ़ तल्हा भाई और आदिल हुसैन ठोकर के रूप में हुई है. मूसा और तल्हा पाकिस्तानी नागरिक हैं. तीनों पर ही पुलिस ने 2020 लाख का इनाम रखा है जो भी इसके बारे में जानकारी देगा उसे यह राशि पुलिस की तरफ से दी जाएगी. 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस कायराना आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अभी तक घायल हैं.
एक्शन मोड में सुरक्षा एजेंसियां
हमले के बाद भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल सिंधी पर रोक लगाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है. दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से राजनयिकों और सुरक्षा बलों के अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें 48 घंटों में देश को छोड़ने के लिए कहा गया है.