जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर

अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं

अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़( Photo Credit : News Nation)

जम्मू कश्मीर  के पुलवामा जिले  में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम  इलाके में आतंकवादियों  की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : लखनऊ की टीम इसलिए नहीं खरीद पा रही खिलाड़ी, BCCI ने कहा...

अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, ‘बारगाम अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. ऑपरेशन अभी जारी है.’

दूसरी ओर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं.’

HIGHLIGHTS

  • अवंतीपोरा के बारगाम  इलाके में आतंकवादियों  की मौजूदगी
  • विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान
  • मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

 

Terrorists In Kashmir Enocunter In Awantipora Baragam News
      
Advertisment