Operation Mahadev: ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है. श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी टीआरएफ से जुड़े हुए थे. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सेना की चिनार कॉर्प्स ने ऑपरेशन को लीड किया. सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हासिम मूसा उर्फ सुलेमानी को ढेर कर दिया.
Operation Mahadev: इलाके में पहले भी टीआरएफ का ठिकाना ध्वस्त किया गया
लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घने जंगलों वाला इलाका है, जो पहलगाम के नजदीक ही है. इस इलाके से पहले भी टीआरएफ आतंकियों की खबर आ चुकी है. कर रही है. CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त ऑपरेशन अब भी जारी है. दाछीगाम के ऊपरी इलाके में टीआरएफ का एक ठिकाना पहले भी ध्वस्त किया गया था. दो दिनों पहले क्षेत्र से संदिग्ध जानकारी सामने आई थी. आशंका है कि जंगलों में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन में लश्कर कमांडर मूसा के मारे जाने की खबर सामने आई है.
Operation Mahadev: अब जानें क्या पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दाछीगाम में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस दौरान, अचानक गोलीबारी हो गई. इलाके में तनाव फैल गया था. सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन तेज कर दिया. एजेंसियों को शक है कि जंगलों में आतंकी अब भी छिपे हो सकते हैं. हाल ही में टीआरएफ ने एलओसी के पास हुए माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी. माइन ब्लास्ट में एक जवान की मौत हो गई थी.
Operation Mahadev: प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
सैन्य अभियान के वजह से स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और तनावग्रस्त इलाके में जानें से बचें. तनावग्रस्त इलाके से दूरी बनाए रखें.