/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/10/94-lashkaretaibe.jpg)
सुरक्षा बलों के साथ गिरफ्तार लश्कर आतंकी (फोटो: ANI)
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
आतंकी के पास से एक ए के 56 राइफल, दो मैग्जीन, 25 जिंदा कारतूस और एक तार काटने की मशीन को बरामद किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, 30 राष्ट्रीय राइफल्स और 92 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया।
आतंकी का नाम रयाज अहमद खान बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने उसके छिपने के स्थान को भी नष्ट कर दिया है।
#JammuAndKashmir: One over ground worker of Lashkar-e-Taiba arrested in a joint operation of Police, 30 RR and 92 CRPF in Handwara. 1 AK 56 rifle, 2 magazines, 25 rounds of AK 56 and one wire cutter recovered. pic.twitter.com/OmwR4pX0Dt
— ANI (@ANI) December 9, 2017
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी शनिवार को पुलवामा के एक व्यक्ति तौसीफ अहमद मलिक (25) को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित कथित कार्यों के कारण गिरफ्तार किया है।
आरोपी व्यक्ति को जल्द ही दिल्ली लाकर पाटियाला हाउस में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
वहीं शनिवार को ही शोपियां जिले में आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई, हालांकि अब तक इसमें अब तक किसी के नुकसान की खबर नहीं है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में जवान की हत्या में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau