जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा से लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा से लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

सुरक्षा बलों के साथ गिरफ्तार लश्कर आतंकी (फोटो: ANI)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

आतंकी के पास से एक ए के 56 राइफल, दो मैग्जीन, 25 जिंदा कारतूस और एक तार काटने की मशीन को बरामद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, 30 राष्ट्रीय राइफल्स और 92 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया।

आतंकी का नाम रयाज अहमद खान बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने उसके छिपने के स्थान को भी नष्ट कर दिया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी शनिवार को पुलवामा के एक व्यक्ति तौसीफ अहमद मलिक (25) को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित कथित कार्यों के कारण गिरफ्तार किया है।

आरोपी व्यक्ति को जल्द ही दिल्ली लाकर पाटियाला हाउस में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

वहीं शनिवार को ही शोपियां जिले में आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई, हालांकि अब तक इसमें अब तक किसी के नुकसान की खबर नहीं है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में जवान की हत्या में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Lashkar E Taiba kashmir LeT Terrorist Handwara
      
Advertisment