जम्मू-कश्मीर: शोपियां में जवान की हत्या में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने एक 23 वर्षीय जवान इरफान अहमद डार की हत्या में शामिल मुजामिल अहमद मलिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में जवान की हत्या में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति (फोटो: ANI)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने एक 23 वर्षीय जवान इरफान अहमद डार की हत्या में शामिल मुजामिल अहमद मलिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की जवान की हत्या में आपराधिक साजिश रचने का आरोपी बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, जवान का गोलियों से छलनी शव 25 नवंबर को वुथमुला गांव में बरामद किया गया था, जब वो अपने घर छुट्टी पर गया हुआ था।

शोपियां जिले के एसएसपी श्रीराम अंबरकर ने कहा, 'इस मामले की जांच में हमने एक व्यक्ति मुजमिल को गिरफ्तार किया है, जो शिरमल गांव का है। वह इस साजिश में शामिल था, जिसके कारण जवान की हत्या हुई थी। हमने हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली है।'

पुलिस के बयान के अनुसार, 'अब तक की गई जांच से पता चला है कि आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के सद्दाम पेड्डार और बिलाल मोहंद, लश्कर-ए-तैयबा के तौसीफ आरोपियों में शामिल है।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

पुलिस ने बताया, 'मुजामिल डार के गांव गया और बाद में उसे लेकर बुथमुला गांव गया, जहां पहले से ही तीनों आतंकवादी एक बगीचे में मौजूद थे।'

पुलिस के अनुसार, 'वे लोग बगीचे से बाहर आए और जवान को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।'

25 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जवान इरफान अहमद डार की गोलियों से छलनी पाई गई थी।

और पढ़ें: News Nation ओपिनियन पोल: गुजरात पर किसका होगा राज, रात 8 बजे से LIVE

Source : News Nation Bureau

Irfan Ahmad Dar shopian soldier murder jammu-kashmir soldier murder Hizbul Mujahideen Lashkar E Taiba Shopian
      
Advertisment