New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/14/82-987311081-Viralvideo_6.jpg)
उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसी निपट रही आर्मी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसी निपट रही आर्मी
सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी और पिटाई करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ तस्वीरें और विडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में आर्मी जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक बंधा दिख रहा है।
उमर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिये बांधा गया है ताकि वो पत्थर न फेंक सकें। यह बेहद खौफनाक है!!!! अगले ट्वीट के साथ उन्होंने 15 सेकंड की एक विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, इसका विडियो भी है और इसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा। इस मामले में तुरंत जांच होनी चाहिए।'
Here's the video as well. A warning can be heard saying stone pelters will meet this fate. This requires an urgent inquiry & follow up NOW!! pic.twitter.com/qj1rnCVazn
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 14, 2017
This young man was TIED to the front of an army jeep to make sure no stones were thrown at the jeep? This is just so shocking!!!! #Kashmir pic.twitter.com/bqs4YJOpJc
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 14, 2017
उल्लेखनीय है कि CRPF जवानों की पिटाई वाले वाले मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है और आरोपी युवकों की पहचान भी कर ली गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह से लेकर CRPF के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने बयान दिया था कि दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
The contents of the video are being verified and investigated: Army on video allegedly showing man tied to army vehicle in J&K
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017
इस विडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि उमर के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, आर्मी ने कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।
सीआरपीएफ जवान की पिटाई वाला वायरल वीडियो सही पाया गया, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वहीं, उमर के ट्वीट पर ऐसे भी रिप्लाई आए कि उन्हें CRPF जवानों की पिटाई का विडियो भी शेयर करना चाहिये। इसके जवाब में उमर ने लिखा कि उस विडियो का हवाला देकर इस हरकत को जायज नहीं ठहराया जा सकता। क्या हमें आर्मी से पत्थरबाजों जैसे व्यवहार की उम्मीद रखनी चाहिए?
इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि वह CRPF जवानों की पिटाई के विडियो से उपजे गुस्से को समझ सकते हैं। उन्हें भी इस बात पर गुस्सा आ रहा है कि जीप से बंधे कश्मीरी युवक का यह विडियो लोगों के बीच वही गुस्सा नहीं पैदा करेगा।
दूसरी तरफ, उमर के पिता फारुख अब्दुल्ला ने आशंका जाहिर की है कि कई पत्थरबाजों को शायद सरकार की तरफ से पैसा मिलता है ताकि वे डर का माहौल पैदा कर दें और लोग वोट डालने न निकलें।
Video: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब
Source : News Nation Bureau