राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमला करने के आरोप में इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार कर लिया है. वह इस मामले में पांचवां आरोपी है. एनआईए ने इससे पहले निसार अहमद और सईद हिलाल को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की तो उसका तार इरशाद अहमद तक जुड़ गया. जांच में सुरक्षा टीम ने इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा टीम ने बताया कि उसे कल विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा.