logo-image

NIA ने अलगाववादी नेता गिलानी के खिलाफ शुरू की जांच, हाफिज़ सईद से पैसे लेने का है आरोप

जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन इन्हें घाटी में अशांति फैलाने के लिए फडिंग करता है।

Updated on: 19 May 2017, 03:08 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी, बड़े बेटे नईम ख़ान, फ़ारुक़ अहमद डार, गाजी जावेद बाबा और दूसरे कई अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एनआईए ने प्राथमिक जांच शुरु की है।

बता दें कि इन सभी नेताओं पर आरोप है कि जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन इन्हें घाटी में अशांति फैलाने के लिए फडिंग करता है।

घाटी में गड़बड़ी फैलाने के लिए लोगों के खातों में पैसे भेजे जाने की सूचनाएं मिलने के बाद एनआईए ने कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान पर पहले भी अलगाववादी नेताओं को फंडिंग करने का आरोप लगता रहा है।

जानकारों का मानना है कि पाक हुर्रियत नेताओं को कश्मीर में अशांति और हिंसा फैलेन के लिए आईएसआई का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि पाक इस बात को मानने से इंकार करता है। 

इससे पहले रविवार को आतंकवादी कमांडर जाकिर मूसा के ऑडियो संदेश और उसके हिजबुल मुजाहिद्दीन से अलग होने के बाद विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कश्मीरी अलगावादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासिन मलिक ने राजनीतिक एकता बनाए रखने की अपील की थी।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस में भारत के पास ICJ के फैसले के बाद बचा है ये विकल्प

आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर के लिए यहां क्लिक करें