/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/nia-13.jpg)
बारामूला जिले में 4 जगहों पर NIA ने की छापेमारी (फोटो-ANI)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामुला में टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, एनआईए (NIA) ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में 4 व्यापारियों के घर छापा मारा है. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए ने यह छापेमारी की है. बता दें कि हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक में एनआईए पिछले कुछ दिनों से लगातार कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
National Investigation Agency(NIA) raids underway at 4 locations in Baramulla district of North Kashmir. More details awaited pic.twitter.com/5XvvpcaGTT
— ANI (@ANI) July 28, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भी एनआईए ने अधिकारियों ने एलओसी के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में की गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सहयोग से एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन द्वारा एलओसी पार व्यापार को 14 फरवरी 2019 को रद्द करने से पहले वानी इसमें शामिल था.