Terror फंडिंग मामले में पुलवामा, कश्मीर में एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Terror फंडिंग मामले में पुलवामा, कश्मीर में एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में की गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सहयोग से एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की. सूत्रों ने कहा कि प्रशासन द्वारा एलओसी पार व्यापार को 14 फरवरी 2019 को रद्द करने से पहले वानी इसमें शामिल था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

एनआईए के सूत्रों ने कहा, 'एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई.' ये छापेमारियां एनआईए द्वारा आतंकवाद के वित्त पोषण (टेरर फंडिंग) की जांच के अंतर्गत की गई हैं. एनआईए अब तक कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

srinagar Jammu and Kashmir NIA NIA Raids terror funding
      
Advertisment