logo-image

आतंकी फंडिंग मामले में गिलानी के करीबी लोगों के ठिकानों पर NIA का छापा, 7 नेताओं की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को यहां कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के करीबी एक कारोबारी के घर छापे मारे।

Updated on: 30 Jul 2017, 08:37 PM

highlights

  • एनआईए ने रविवार को सैयद अली गिलानी के करीबी एक कारोबारी के घर छापे मारे
  • एनआईए ने बक्शी नगर इलाके में देवेंद्र सिंह बहल के घर छापा मारा

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को यहां कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के करीबी एक कारोबारी के घर पर छापा मारा।

जानकार सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के बक्शी नगर इलाके में देवेंद्र सिंह बहल के घर छापा मारा है।

फिलहाल गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह एनआईए की हिरासत में हैं। उन पर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से धन प्राप्त करने के आरोप हैं।

और पढ़ें: 10 दिनों की NIA हिरासत में भेजे गये 7 कश्मीरी अलगाववादी

इस मामले में पूछताछ के लिए छह अन्य अलगाववादी नेता भी एनआई की हिरासत में हैं। गिलानी के दामाद समेत 7 अलगाववादी नेताओं को टेरर फंडिंग मामले में अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें