/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/30/NIA-29.jpg)
National Investigation Agency
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक दस्ते ने मंगलवार को यहां एक कारोबारी के आवास पर छापेमारी की. नई दिल्ली में NIA के एक अधिकारी ने पुष्टि कर कहा कि यह छापा शहर के लाला बाजार इलाके में फयाज अहमद मीर के आवास पर मारा गया. इस दल में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल थे. इस संबंध में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिली है.
#JammuAndKashmir : National Investigation Agency (NIA) raids underway at the house of a businessman, Fayaz Ahmad, in Srinagar's Lal Bazar in connection with a terror funding case. pic.twitter.com/BKBf8RXw1Q
— ANI (@ANI) October 30, 2018
NIA लगातार कर रही है छापेमारी
NIA हवाला घोटाले की जांच के सिलसिले में अलगाववादियों और कारोबारियों के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी कर रही है. दो माह पहले एनआईए ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के एक और कारोबारी के आवास पर छापेमारी की थी.