NIA ने श्रीनगर में कारोबारी के घर पर छापा मारा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक दस्‍ते ने मंगलवार को यहां एक कारोबारी के आवास पर छापेमारी की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक दस्‍ते ने मंगलवार को यहां एक कारोबारी के आवास पर छापेमारी की.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
NIA ने श्रीनगर में कारोबारी के घर पर छापा मारा

National Investigation Agency

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक दस्‍ते ने मंगलवार को यहां एक कारोबारी के आवास पर छापेमारी की. नई दिल्ली में NIA के एक अधिकारी ने पुष्टि कर कहा कि यह छापा शहर के लाला बाजार इलाके में फयाज अहमद मीर के आवास पर मारा गया. इस दल में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल थे. इस संबंध में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिली है.

Advertisment

NIA लगातार कर रही है छापेमारी

NIA हवाला घोटाले की जांच के सिलसिले में अलगाववादियों और कारोबारियों के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी कर रही है. दो माह पहले एनआईए ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के एक और कारोबारी के आवास पर छापेमारी की थी.

National Investigation Agency NIA Raid Separatists Hawala scandal
      
Advertisment